फाइनेंस कमी से बाइक सहित 60 हजार रूपये की लूट

पीड़ित फाइनेंस कर्मी नीतीश कुमार बेगूसराय जिला के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के खटहर गांव का निवासी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:25 PM

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद वार्ड नंबर 18 स्थित आदर्श मोहल्ला में शुक्रवार को दो बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से बाइक सहित 60 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. पीड़ित फाइनेंस कर्मी नीतीश कुमार बेगूसराय जिला के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के खटहर गांव का निवासी है. जो भारत फाइनेंस इंकल्यूजेंस लिमिटेड पिपरा शाखा में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत है. पीड़ित ने बताया कि वे शुक्रवार को आदर्श मोहल्ला में कलेक्शन कर दूसरे सेंटर पर जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे घेर लिया और हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम देते हुए भाग निकला. पीड़ित द्वारा दोनों अपराधियों की पहचान करने की बात कही गयी है. घटना की लिखित जानकारी थाना में दिया गया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आरएस रावत ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version