अनर्गल बयानवाजी बना हार का कारण: डॉ अमन
अनर्गल बयानवाजी बना हार का कारण: डाॅ अमन सुपौल. विधानसभा चुनाव 2015 में मिले जनादेश का हम पार्टी सम्मान करती है. उक्त बातें हम के जिलाध्यक्ष डाॅ अमन कुमार ने कहीं. उन्होंने एनडीए गंठबंधन की हार के लिए नेताओं के अनर्गल बयान बाजी एवं स्थानीय स्तर पर प्रबंधन कमी को पार्टी की हार का मुख्य […]
अनर्गल बयानवाजी बना हार का कारण: डाॅ अमन सुपौल. विधानसभा चुनाव 2015 में मिले जनादेश का हम पार्टी सम्मान करती है. उक्त बातें हम के जिलाध्यक्ष डाॅ अमन कुमार ने कहीं. उन्होंने एनडीए गंठबंधन की हार के लिए नेताओं के अनर्गल बयान बाजी एवं स्थानीय स्तर पर प्रबंधन कमी को पार्टी की हार का मुख्य वजह बताया है. डाॅ कुमार ने कहा कि बिहारवासियों का दुर्भाग्य है कि केंद्र और राज्य में एक पार्टी की सरकार नहीं बनी है. इसका खामियाजा आने वाले समय में बिहार की राजनीति में देखने को मिलेगा. एनडीए की बिहार में हार के बावजूद डाॅ अमन ने महागंठबंधन को बधाई देने के बाद बिहार के विकास के लिए कार्य करने की बात कही.