प्रत्याशी के जीत पर निकाला जुलूस

प्रत्याशी के जीत पर निकाला जुलूस कुनौली. निर्मली विधान सभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव के जीत पर सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र के कुनौली, डगमारा व कमलपुर सहित अन्य स्थानों पर विजयी जुलूस निकाला गया. प्रखंड अध्यक्ष मो शकील ने बताया कि विजय जुलूस को कुनौली के पाया किनार, भंसार, कोसी प्रोजेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

प्रत्याशी के जीत पर निकाला जुलूस कुनौली. निर्मली विधान सभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव के जीत पर सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र के कुनौली, डगमारा व कमलपुर सहित अन्य स्थानों पर विजयी जुलूस निकाला गया. प्रखंड अध्यक्ष मो शकील ने बताया कि विजय जुलूस को कुनौली के पाया किनार, भंसार, कोसी प्रोजेक्ट चौक, शीतल चौक कमलपुर स्थित मेहता चौक होते हुए डगमारा लाया गया. इस दौरान कार्यकर्ता डी जे की धुन पर थिरकते हुए रंग व गुलाल से होली खेली. इस मौके पर जदयू के मनोज सिंह, जीवछ मेहता, हरेराम मेहता, अशोक मेहता, बद्री यादव, विरेंद्र सिंह, राम प्रसाद कामत, विपिन सिंह, पवन मंडल, पुरुषोत्तम भगत, विरेंद्र मंडल, पवन यादव, धनंजय सिंह, नागों प्रसाद, राम प्रसाद कामत, जय शंकर, रजनीश कुमार आदि शामिल थे. जुलूस के दौरान प्रशासन पूरी मुस्तैद दिखे.

Next Article

Exit mobile version