चुनावी परिणाम पर लोगों की प्रतक्रियिा

चुनावी परिणाम पर लोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, सिमराही विधानसभा चुनाव परिणाम में महागंठवंधन को मिली अप्रत्याशित जीत पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर किया है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान व नौजवानों की जीत है. लोगों ने नीतीश कुमार के महागंठवंधन को प्रचंड बहुमत देकर यह साबित कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:34 PM

चुनावी परिणाम पर लोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, सिमराही विधानसभा चुनाव परिणाम में महागंठवंधन को मिली अप्रत्याशित जीत पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर किया है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान व नौजवानों की जीत है. लोगों ने नीतीश कुमार के महागंठवंधन को प्रचंड बहुमत देकर यह साबित कर दिया कि बिहार के लोगों को विकास चाहिए . प्रखंड के धरहरा पंचायत निवासी मो कलीम अंसारी ने कहा कि बिहार जिस तरह विकास की राह पर अग्रसर था . नई सरकार में भी तेजी से विकास का कार्य होगा. कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, पुल- पुलिया जैसे अधूरे काम को प्राथमिकता देना सरकार का कर्तव्य है.स्मृति कुमारी ने कहा कि जिस तरह बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के दस वर्षों के कार्यकाल से खुश होकर एक बार सत्ता पर पुन: काबिज किया है. अपेक्षा है कि नयी सरकार एक बार फिर जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देकर बिहार की महिलाओं को देश व दूनियां में पहचान दिलायेंगे.प्रखंड क्षेत्र के गंगा शर्मा ने महागंठवंधन के अपार जीत पर बिहार के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार एक बार बिहार के किसान के हित में योजना बनाये ताकि बेरोजगारों के पलायन पर रोक लग सके. और किसान अपने कार्य कर राज्य की तरक्की करे.हेमलता वर्मा महागंठवंधन की जीत से साबित हो गया है कि राज्य विकास के साथ -साथ आपसी भाई चारा व सद्भाव चाह रही है. बताया कि लोग नेता को सिर्फ सुनने के लिए नहीं बल्कि विकास को तरजीह दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version