चिकत्सिकों की कमी से मरीजों को परेशानी

चिकित्सकों की कमी से मरीजों को परेशानी फोटो-17कैप्सन- रेफर सेंटर बना पीएचसी भपटियाही सरायगढ़. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही में चिकित्सकों की कमी से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. विशेष कर उक्त केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण प्रसूति महिला व अन्य रोगियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:22 PM

चिकित्सकों की कमी से मरीजों को परेशानी फोटो-17कैप्सन- रेफर सेंटर बना पीएचसी भपटियाही सरायगढ़. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही में चिकित्सकों की कमी से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. विशेष कर उक्त केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण प्रसूति महिला व अन्य रोगियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि महिला रोगियों व अस्थि रोग से पीडि़त मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में महज प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर कर दिया जाता है. इसके कारण न सिर्फ रोगियों को पीड़ा झेलनी पड़ती है. बल्कि आर्थिक दोहन का शिकार भी होना पड़ता है. गौरतलब है कि करीब सवा लाख की आबादी के इलाज के लिए जिम्मेदार उक्त पीएचसी में कई वर्षों से कंपाउंडर, ड्रेसर का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है. वहीं ए ग्रेड की एएनएम एक भी उपलब्ध नहीं है, जबकि स्टेट हाइवे व एनएच 57 के बीच स्थापित रहने की वजह से अक्सर इस अस्पताल में दुर्घटना के शिकार मरीजों काे लाया जाता है. यह दीगर बात है कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण मौजूद स्वास्थ्य कर्मी उन्हें बाहर रेफर कर देते हैं. इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ राम निवास प्रसाद ने बताया कि रिक्त पदों के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version