ताला तोड़ कर नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी

ताला तोड़ कर नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी फोटो -01कैप्सन- छानबीन करते पुलिस के अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत स्थित नन्नूपट्टी गांव में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात घर का ताला तोड़ कर 45 हजार रुपये नगद व अन्य कीमती सामान चुरा लिया.गृहस्वामी द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आस-पड़ोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:39 PM

ताला तोड़ कर नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी फोटो -01कैप्सन- छानबीन करते पुलिस के अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत स्थित नन्नूपट्टी गांव में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात घर का ताला तोड़ कर 45 हजार रुपये नगद व अन्य कीमती सामान चुरा लिया.गृहस्वामी द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आस-पड़ोस के लोग जुटे, लेकिन तब तक चोर भागने में कामयाब रहा.घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना एसआई लाल मोहम्मद खां ने बुधवार को घटना स्थल का जायजा लिया.इस मामले में पुलिस द्वारा गृहस्वामी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 481/15 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. थाना को दिये आवेदन में पीडि़त मो गुलाम ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने दरवाजे पर सो रहा था.आंगन के एक कमरे में उसकी बहन सो रही थी.देर रात को खटखट की आवाज सुन कर उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई.पड़ोस के मो मन्नान को जगाया साथ ही आसपास के अन्य लोगों को भी जानकारी दी गयी.लेकिन जब तक लोग जमा होते चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा.बताया कि चोरों ने उसकी बहन के कमरे को बाहर से बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे का ताला तोड़ कर ट्रंक में रखा 45 हजार नगद व अन्य कीमती सामान चुरा लिया.पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version