मधेशी आंदोलन के कारण सीमावर्ती पंपों पर ग्राहकों की भीड़
मधेशी आंदोलन के कारण सीमावर्ती पंपों पर ग्राहकों की भीड़ फोटो- 15कैप्सन- पेट्रोल पंप पर लगी ग्राहकों की भीड़वीरपुर नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण पेट्रोलियम पदार्थो की भारी किल्लत देखी जा रही है. आलम यह है कि सैकड़ों बाइक सवार व अन्य वाहन चालक सीमा वर्ती क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल […]
मधेशी आंदोलन के कारण सीमावर्ती पंपों पर ग्राहकों की भीड़ फोटो- 15कैप्सन- पेट्रोल पंप पर लगी ग्राहकों की भीड़वीरपुर नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण पेट्रोलियम पदार्थो की भारी किल्लत देखी जा रही है. आलम यह है कि सैकड़ों बाइक सवार व अन्य वाहन चालक सीमा वर्ती क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल लेने पहंुचते हैं. जिसका परिणाम है कि भारतीय प्रभाग में स्थित पंपों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. आम शहरियों को इन पंपों पर पेट्रोल व डीजल लेने के लिए घंटों लाइन मंें खड़ा रहना पड़ता है. गौरतलब है कि नेपाल में चल रहे मधेशी आंदोलन एवं भारत नेपाल सीमा पर जारी नाकेबंदी के कारण नेपाल स्थित अधिकांश पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं. जिसके कारण वाहन चालकों में हाहाकार मचा हुआ है. मिली जानकारी अनुसार नेपाल में फिलवक्त कालाबारियों द्वारा दस गुणा दामों पर पेट्रोल की बिक्री की जा रही है. नेपाल में व्याप्त तेल की किल्लत के कारण छोटे मोटे तस्कर लाभ उठाने में लगे हुए हैं. यह तस्कर सीमावर्ती इलाके के पेट्रोल पंपों से वाहनों व गैलनों में तेल भर कर नेपाल ले जाते हैं. और ऊंचे दामों पर इसे बेच कर मालामाल हो रहे हैं. अनुमंडल क्षेत्र के वीरपुर, खोंटाहा, भीम नगर, रतनपुर, बसमतिया आदि स्थानों पर मौजूद पंपों पर ऐसे लोगों की भरमार देखी जा रही है. जिसके कारण स्थानीय ग्राहकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. पंप पर मौजूद कई ग्राहकों ने बताया कि समस्या के संबंध में एसडीओ व एसडीपीओ को जानकारी दी गयी है. लेकिन प्रशासनिक पहल नहीं होने की वजह से समस्या अब भी बनी हुई है. जिससे लोगों में असंतोष का माहौल व्याप्त है.