खबर प्रकाशित होने के बाद खुली नगर पंचायत की तंद्रा(प्रभात इंपेक्ट)

खबर प्रकाशित होने के बाद खुली नगर पंचायत की तंद्रा(प्रभात इंपेक्ट) खबर का असर फोटो – 12,13कैप्सन – प्रकाशित खबर व जायजा लेते अधिकारीप्रतिनिधि, निर्मली अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत के अधिकारियों की तंद्रा टूटी और शनिवार को तिलयुगा नदी के तट की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:32 PM

खबर प्रकाशित होने के बाद खुली नगर पंचायत की तंद्रा(प्रभात इंपेक्ट) खबर का असर फोटो – 12,13कैप्सन – प्रकाशित खबर व जायजा लेते अधिकारीप्रतिनिधि, निर्मली अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत के अधिकारियों की तंद्रा टूटी और शनिवार को तिलयुगा नदी के तट की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया. गौरतलब है कि प्रभात खबर के शनिवार के अंक में ‘मैं हूं पवित्र तिलयुगा, मुझे प्रदुषित होने से बचाओ’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सहित अन्य कर्मी व वार्ड पार्षद तिलयुगा नदी के घाट पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रसाद ने इस कार्य के लिए जवाबदेह उमेश कुमार राय समेत सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्मली नगर पंचायत अन्तर्गत तिलयुगा नदी एवं बिहुल नदी के तट पर साफ सफाई कर आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ साथ ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दोनों नदियों के घाटों पर रोशनी के भी समुचित व्यवस्था की जायेगी. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर के इस सराहनीय प्रयास के लिये आभार व्यक्त किया, मौके पर जेई विनोद कुमार चौधरी, प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अनिल कुमार साह, मुख्य पार्षद पति सह समाज सेवी शत्रुधन प्रसाद साह, वार्ड पार्षद पति विष्णु देव महतो, अमीन राजेश कुमार, व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version