छठ पर्व में खरीदारी को लेकर व्यस्त रहा बाजार
कुनौली : छठ पर्व को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली बाजार में छठ की खरीदारी को लेकर काफी गहमागहमी देखी गयी. भारत-नेपाल सीमा से जुड़े रहने के कारण नेपाल के तराई क्षेत्रों के लोग भी यहां खरीदारी को लेकर आते हैं. इसलिए बाजार में काफी भीड़ देखी गयी. नेपाल के सकरपुरा, बेलही, लालपट्टी, बथनाहा, डगमारा, राजपुर, […]
कुनौली : छठ पर्व को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली बाजार में छठ की खरीदारी को लेकर काफी गहमागहमी देखी गयी. भारत-नेपाल सीमा से जुड़े रहने के कारण नेपाल के तराई क्षेत्रों के लोग भी यहां खरीदारी को लेकर आते हैं. इसलिए बाजार में काफी भीड़ देखी गयी. नेपाल के सकरपुरा, बेलही, लालपट्टी, बथनाहा, डगमारा, राजपुर, ठेहो, सोनपुर, पिपराही आदि स्थानों से हजारों की संख्या में छठ पर्व की खरीदारी को लेकर यहां आये थे.
भारत-नेपाल सीमा से सटे होने के कारण नेपाल के अधिकांश लोग रोजमर्रा जरूरत के समानों की खरीदारी के लिए इसी बाजार का रुख करते है. इसलिए यहां लोगों का काफी जमावड़ा देखा गया. बाजार में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों का चलना भी दूभर हो गया था. भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे.
ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बावजूद पुलिस बल को ट्रैफिक नियंत्रण में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था. स्थानीय ग्रामीण प्रमोद झा, किशोर कुमार, गुलाब सिंह, राम कुमार आदि ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग के खरीदारी का नजदीक में यही एक बाजार है. जिसकी वजह से भारत सहित नेपाल के लोग यहां खरीदारी को लेकर यहां आते है. इसलिए इस बाजार में काफी भीड़ हो जाती है. खास कर पर्व त्योहार के मौके पर भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है.