सर्पदंश से छठ व्रती की मौत
वीरपुर : मुख्यालय स्थित वर्मा सेल के पीछे स्थित मुहल्ले में सर्पदंश से एक 26 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. यह घटना चार दिवसीय छठ पर्व के दूसरे दिन खरना के बाद हुई. अपने दो छोटे-छोटे बच्चों और दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले पति के स्वास्थ्य की कामना को लेकर […]
वीरपुर : मुख्यालय स्थित वर्मा सेल के पीछे स्थित मुहल्ले में सर्पदंश से एक 26 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. यह घटना चार दिवसीय छठ पर्व के दूसरे दिन खरना के बाद हुई. अपने दो छोटे-छोटे बच्चों और दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले पति के स्वास्थ्य की कामना को लेकर 26 वर्षीया प्रतिमा देवी ने छठ व्रत का अनुष्ठान कर रखा था.
सोमवार की रात खरना पूजा संपन्न होने के बाद वह जैसे ही जलावन वाले घर में दीप जलाने गयी विषैले सांप ने उसे डस लिया. आस-पड़ोस के लोगों की मदद से उसे ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. फारबिसगंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. प्रतिमा देवी के दोनों छोटे -छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.