खखन के मौत की होगी नष्पिक्ष जांच: रंजीता

वीरपुर : बलुआ थानान्तर्गत विशनपुर 16 माइल के खखन की मौत के बाद स्थानीय सांसद श्रीमती रंजीता रंजन बुधवार को पीड़ित परिजनों से मिलने उक्त गांव पहुंचीं. परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

वीरपुर : बलुआ थानान्तर्गत विशनपुर 16 माइल के खखन की मौत के बाद स्थानीय सांसद श्रीमती रंजीता रंजन बुधवार को पीड़ित परिजनों से मिलने उक्त गांव पहुंचीं. परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया.

इसके बावजूद 16 माइल गांव के लोगों ने खनन की मौत के बाद भी आपसी भाइचारे को बना कर रखा. ज्ञात हो कि आठ नवंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद दो गुटों में उपजे तनाव के बाद 13 नवंबर को अहले सुबह ग्रामीण खखन की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी. इसके बाद यहां का सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया था.

अपने क्षेत्रीय भ्रमण पर पहुंची सांसद श्रीमती रंजन उक्त गांव पहुंच कर दोनों गुटों के आपसी तालमेल को विकट परिस्थिति में भी बरकरार रखने के लिए वहां के लोगों को धन्यवाद दिया. मौके पर सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि खखन की मौत का निष्पक्ष जांच कर आम लोगों के सामने रखा जायेगा. इस दौरान मुकेश कुमार पप्पू, मो मूर्तजा, शमशेर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version