कटाव से प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रही सहायता
कटाव से प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रही सहायता किसनपुर. कोसी तटबंध के भीतर नदी का कटाव जारी है. आलम है कि कोसी का कटाव एकडेरा गांव के समीप पहुंच चुकी है. नदी के कटाव के कारण कई परिवार ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. पीड़ित दया राम यादव, अवध यादव, छोटे लाल यादव, […]
कटाव से प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रही सहायता किसनपुर. कोसी तटबंध के भीतर नदी का कटाव जारी है. आलम है कि कोसी का कटाव एकडेरा गांव के समीप पहुंच चुकी है. नदी के कटाव के कारण कई परिवार ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. पीड़ित दया राम यादव, अवध यादव, छोटे लाल यादव, गंगा राम यादव, सत्तो यादव, देबू यादव सहित अन्य ने बताया कि कोसी नदी के कटाव ने उनका घर लील लिया है. जिस कारण वे लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. बताया कि सरकारी स्तर पर उन लोगों को किसी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं करायी गयी है.