सड़क हादसे में एक गंभीर रुप से घायल
सड़क हादसे में एक गंभीर रुप से घायल सुपौल जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली सिंहेश्वर मार्ग पर बुधवार को दो मोटर साइकिल की टक्कर मे मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बाबू बभनी गांव निवासी अशोक गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल […]
सड़क हादसे में एक गंभीर रुप से घायल सुपौल जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली सिंहेश्वर मार्ग पर बुधवार को दो मोटर साइकिल की टक्कर मे मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बाबू बभनी गांव निवासी अशोक गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है. जानकारी अनुसार बभनी निवासी 45 वर्षीय अशोक किसी काम से अपने गांव से सुपौल आ रहे थे. सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग पर चकला निर्मली के समीप सामने से आ रही मोटर साइकिल से उसकी टक्कर हो गयी. जिससे मोटर साइकिल चालक अशोक गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर कर दिया गया है.