कुश्ती में पूजा ने स्वीटी को दी शिकस्त

कुश्ती में पूजा ने स्वीटी को दी शिकस्त फोटो -22, 23कैप्सन- एक दूसरे को पटखनी देने में जुटे पहलवानप्रतिनिधि, राघोपुर प्रखंड के बायसी काली मंदिर परिसर में काली पूजा के मौके पर आयोजित मेला में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के दौरान राज्य के बाहर से आयी महिला पहलवानों ने उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:30 PM

कुश्ती में पूजा ने स्वीटी को दी शिकस्त फोटो -22, 23कैप्सन- एक दूसरे को पटखनी देने में जुटे पहलवानप्रतिनिधि, राघोपुर प्रखंड के बायसी काली मंदिर परिसर में काली पूजा के मौके पर आयोजित मेला में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के दौरान राज्य के बाहर से आयी महिला पहलवानों ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया. गाजीपुर की पहलवान पूजा कुमारी ने जोरदार मुकाबले में यूपी के मेरठ की स्वीटी कुमारी को जबरदस्त शिकस्त दी. दूसरे मुकाबले में दिल्ली की दीपा से कुश्ती लड़ते हुए हरियाणा की ज्योति ने जीत दर्ज हासिल किया. वहीं पुरुष वर्ग में आसनपुर नेपाल के पशुपति व पश्चिम चंपारण के मुकुंद के बीच हुए मुकाबले में पशुपति ने बाजी मारी. बेतिया के बिरजु पहलवान व उत्तर प्रदेश के अवधेश के बीच हुए मुकाबले में बिरजु ने जीत दर्ज की. दिल्ली के अरविंद पहलवान व गोरखपुर के शिवम के बीच हुए भिड़ंत में अरविंद ने शिवम को शिकस्त दिया. इसी प्रकार नेपाल के राजवीर ने उत्तरप्रदेश के राम उदगार को पराजित किया. दिल्ली के अल्ताफ व मधुबनी के ललित के बीच हुए मुकाबले में अंत तक फैसला नहीं हो सका. कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर मेला में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही. महिला खास कर प्रतियोगिता में महिला पहलवानों की उपस्थित लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर मेला कमेटी के अध्यक्ष तारा नंद यादव, सचिव महानंद कुमार,कोषाध्यक्ष चंदन मेहता आदि काफी सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version