बाइक की चोरी, मामला दर्ज
बाइक की चोरी, मामला दर्ज जदिया. मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के समीप से 18 नवंबर को एक बाइक चाेरी हो गयी. बाइक मालिक कोरियापट्टी पूरब पंचायत के रजगांव निवासी सुनील साह ने थाने को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि एटीएम के सामने अपनी बाइक खड़ी किया था. वापस आने […]
बाइक की चोरी, मामला दर्ज जदिया. मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के समीप से 18 नवंबर को एक बाइक चाेरी हो गयी. बाइक मालिक कोरियापट्टी पूरब पंचायत के रजगांव निवासी सुनील साह ने थाने को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि एटीएम के सामने अपनी बाइक खड़ी किया था. वापस आने पर बाइक गायब थी. चार दिन पूर्व एक बरतन की दुकान पर उनकी बाइक की चाबी गुम हो गयी थी. आवेदन देने में विलंब का कारण अपने स्तर से खोजबीन करना बताया है.