चार लाख 81 हजार 909 बच्चे होंगे प्रतिरक्षित

चार लाख 81 हजार 909 बच्चे होंगे प्रतिरक्षित पल्स पोलियो अभियान का डीडीसी ने किया शुभारंभ फोटो – 10कैप्सन – खुराक पिलाते डीडीसीप्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर पंचायत के मरिचा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:08 PM

चार लाख 81 हजार 909 बच्चे होंगे प्रतिरक्षित पल्स पोलियो अभियान का डीडीसी ने किया शुभारंभ फोटो – 10कैप्सन – खुराक पिलाते डीडीसीप्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर पंचायत के मरिचा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने इस अवसर पर नवजात को पोलियो की खुराक पिला कर पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीडीसी श्री प्रसाद ने उपस्थित लोगों से पांच दिवसीय इस अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा रामेश्वर साफी ने बताया कि नवंबर माह के इस चक्र के लिए चार लाख 81 हजार 909 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 922 डोर टू डोर,102 ट्रांजिट टीम, 83 सब डीपो, 335 पर्यवेक्षक तथा 16 मोबाइल टीम को लगाया गया है, जो तीन लाख 86 हजार 279 घरों का भ्रमण कर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को प्रतिरक्षित करने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में यूनीसेफ द्वारा 13 स्थानों पर एनसीसी कैडेटों को ट्रांजिट टीम के साथ मोबलाइजर के रूप में लगाया गया है. वहीं बसंतपुर एवं कुनौली में एसएसबी जवानों की मदद ली जा रही है. सीएस श्री साफी ने बताया कि इस चक्र के दौरान खास कर नवजात बच्चों को विशेष रूप से प्रतिरक्षित किये जाने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान एमओ, सीडीपीओ, बीएचएम, एलएस आदि द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी. इस अवसर पर एसीएमओ डा बिल्टू पासवान, डीआईओ डा एस एम ठाकुर, डा सी के प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एस एस विद्यार्थी, एसएमसी अनुपमा चौधरी, सीडीपीओ विनीता कुमारी, बीएमसी बिहारी कांत सिंह, एल एस नीलम कुमारी, सेविका चंदा देवी, आशा मंजू देवी के अलावे स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version