मतदाता सूची के विखंडीकरण को लेकर बैठक
मतदाता सूची के विखंडीकरण को लेकर बैठक पिपरा. मतदाता सूची विखंडीकरण को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निर्वाचन शाखा कार्यालय में पंचायत सचिवों की एक बैठक संपन्न हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्ड व पंचायत वार मतदाता सूची को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया. बीडीओ ने […]
मतदाता सूची के विखंडीकरण को लेकर बैठक पिपरा. मतदाता सूची विखंडीकरण को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निर्वाचन शाखा कार्यालय में पंचायत सचिवों की एक बैठक संपन्न हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्ड व पंचायत वार मतदाता सूची को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया. बीडीओ ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में 23 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच पंचायत व वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडीकरण किया जाना है. साथ ही 23 दिसंबर 2015 से 11 जनवरी 2016 तक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. वहीं आपत्ति निराकरण का समय 23 दिसंबर 2015 से 18 जनवरी 2016 निर्धारित है. जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी 2016 को होगा. बीडीओ ने सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी.