दो मधेशियों की मौत बाद बढ़ी चौकसी

दो मधेशियों की मौत बाद बढ़ी चौकसी फोटो-01,02,03,कैप्सन- नेपाल में आंदोलनरत मधेशी, मृत मधेशी व भारत प्रभाग में एसएसबी द्वारा सीमा पर बरती जा रही चौकसी.प्रतिनिधि, वीरपुर नेपाल में जारी मधेश आंदोलन के दौरान के नेपाली पुलिस की गोली से दो मधेशियों की मौत के बाद भारत -नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

दो मधेशियों की मौत बाद बढ़ी चौकसी फोटो-01,02,03,कैप्सन- नेपाल में आंदोलनरत मधेशी, मृत मधेशी व भारत प्रभाग में एसएसबी द्वारा सीमा पर बरती जा रही चौकसी.प्रतिनिधि, वीरपुर नेपाल में जारी मधेश आंदोलन के दौरान के नेपाली पुलिस की गोली से दो मधेशियों की मौत के बाद भारत -नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी गयी है. एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेना नायक आर भलोठिया ने बताया कि विगत कई महीनों से नेपाल में मधेशी आंदोलन जारी है. नेपाल में कोसी बराज से महज आठ किलो मीटर दूरी पर स्थित भारदह में आंदोलनरत मधेशियों पर नेपाल पुलिस द्वारा गोली चलायी गयी, जिसमें दो मधेशियों की मौत की सूचना है. नेपाल में जारी गतिरोध के मद्देनजर भारत प्रभाग स्थित सीमा पर एसएसबी द्वारा चौकसी बढ़ा दी गयी है. श्री भलोठिया ने बताया कि भारत -नेपाल की खुली सीमा है और दोनों देश की हरेक गतिविधि का प्रभाव एक-दूसरे पर पड़ता है. इसलिए सीमा पर चौकसी बढ़ायी गयी है, ताकि सीमा पार हो रही घटना क्रम का असर भारत प्रभाग पर नहीं पड़े. वही नेपाल सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास तिवारी ने नेपाल पुलिस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के लिए उसकी तुलना जलिया वाला बाग हत्याकांड से की है. श्री तिवारी ने घटना की निंदा करते कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत निरीह जनता पर पुलिस द्वारा रात के ग्यारह बजे गोली चलायी गयी. इसमें दो मधेशियों नेपाल के सप्तरी जिला के 20 वर्षीय वीरेंद्र राम एवं 24 वर्षीय नागेश्वर यादव की मौत हो गयी थी. घटना के बाद मधेशी आंदोलनकारियों का गुस्सा परवान पर है.

Next Article

Exit mobile version