दो जगहों पर आग लगने से हजारों की क्षति
दो जगहों पर आग लगने से हजारों की क्षति फोटो-19कैप्सन- आग लगने से जला घरप्रतिनिधि, किसनपुर प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई आग लगी की घटना में पांच घर जल कर राख हो गया. जानकारी अनुसार रविवार की शाम कोसी तटबंध के किनारे महादलित बस्ती में आग लगने से राज कुमार राम का […]
दो जगहों पर आग लगने से हजारों की क्षति फोटो-19कैप्सन- आग लगने से जला घरप्रतिनिधि, किसनपुर प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई आग लगी की घटना में पांच घर जल कर राख हो गया. जानकारी अनुसार रविवार की शाम कोसी तटबंध के किनारे महादलित बस्ती में आग लगने से राज कुमार राम का दो घर, घर में रखे अनाज, पांच हजार नगदी सहित 30 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पीडि़त परिवार से मिल कर सांत्वना देते हुए जल्द ही मुआवजा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान सरपंच प्रवीण राम भी मौजूद थे. वहीं सोमवार को दूसरी आग लगी की घटना में मेहा सिमर पंचायत के नहर पुल के समीप पासवान टोला में आग लगने से दो परिवार का तीन घर जल कर राख हो गया. जिसमें गंगा पासवान एवं सत्तो पासवान का लगभग 20 हजार की संपत्ति सहित एक बकरी की आग में झुलसने से मौत हो गयी. पीडि़त परिवार ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सहायता का गुहार लगाया है.