पल्स पोलियो अभियान के दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये
पल्स पोलियो अभियान के दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये सरायगढ़. 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की संवीक्षा बीडीओ विरेंद्र कुमार ने किया. संवीक्षा के दौरान पल्स पोलियो कार्यक्रम में पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि […]
पल्स पोलियो अभियान के दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये सरायगढ़. 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की संवीक्षा बीडीओ विरेंद्र कुमार ने किया. संवीक्षा के दौरान पल्स पोलियो कार्यक्रम में पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम से सीडीपीओ डॉ नंदिता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राम निवास प्रसाद तथा पीएचसी कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बताया कि टीम नंबर 32 व 33 की जांच सीडीपीओ एवं एमओआइसी द्वारा किया जाना था, लेकिन जांच नहीं की गयी. बीडीओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए एमओआइसी द्वारा बैठक बुलाये जाने का प्रावधान है. जो बैठक नहीं बुलायी जाती है. सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. इसके कारण यह राष्ट्रीय कार्यक्रम असफल हो रहा है. उन्होंने बताया कि पोलियो कार्यक्रम से डाॅ एम के दिवाकर, डाॅ पंकज मिश्र, डाॅ एस के वर्मा, पीएचसी कर्मी अश्विनी अनुभव, अंजू परवेज, राम विलास पासवान, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, मूंगा लाल, अशोक कुमार व रोहित कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. जिसकी बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. वही कार्यक्रम से अनुपस्थित आंगनबाड़ी सेविका पवन कुमारी, पूनम कुमारी व नीलम देवी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश महिला पर्यवेक्षिका को दिया गया है. वही कार्यक्रम से अनुपस्थित आशा मोवीना खातून, शशि देवी, किरण कुमारी, रीता कुमारी, इंद्र माला देवी, को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में घोर लापरवाही बरतने के सभी आरोपी की शिकायत जिलाधिकारी से कर दी गयी है.