सड़क दुर्घटना में तीन घायल
सड़क दुर्घटना में तीन घायल फोटो-04,कैप्सन- दुर्घटना में गड्ढ़े में गिरी गाड़ी.प्रतिनिधि सुपौलसुपौल-सहरसा एसएच 66 पर भेलाही स्थित चेक पोस्ट के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में तीन युवक जख्मी हो गये. जख्मी विशाल कुमार ने बताया कि वह सहरसा की तरफ से अपने दोस्त ऐश्वर्य सिंह और दोस्त इकबाल को साथ लेकर डॉक्टर […]
सड़क दुर्घटना में तीन घायल फोटो-04,कैप्सन- दुर्घटना में गड्ढ़े में गिरी गाड़ी.प्रतिनिधि सुपौलसुपौल-सहरसा एसएच 66 पर भेलाही स्थित चेक पोस्ट के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में तीन युवक जख्मी हो गये. जख्मी विशाल कुमार ने बताया कि वह सहरसा की तरफ से अपने दोस्त ऐश्वर्य सिंह और दोस्त इकबाल को साथ लेकर डॉक्टर से दिखाने सुपौल आ रहा था. इसी दौरान भेलाही स्थित चेक पोस्ट के समीप नगर परिषद का सफाई वाहन ने ओवर टेक करने के प्रयास में अपना नियंत्रण खो दिया. उससे बचने के प्रयास में तीनों गाड़ी से नीचे गिर कर जख्मी हो गये. हादसे के दौरान नगर परिषद का वाहन सड़क के किनारे गड्ढ़े में जा गिरा. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.