डीजल व पेट्रोल की तस्करी पर नहीं लग पा रही लगाम
वीरपुर : भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों डीजल व पेट्रोल लेना परेशानी भरा काम हो गया है. मालूम हो कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पंपो से लगातार डीजल व पेट्रोल खरीद कर इसकी नेपाल में तस्करी हो रही है. पंपों पर तस्करों की भीड़ रहती है. इससे भारतीय क्षेत्र के लोगों को पेट्रोल पंप […]
वीरपुर : भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों डीजल व पेट्रोल लेना परेशानी भरा काम हो गया है. मालूम हो कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पंपो से लगातार डीजल व पेट्रोल खरीद कर इसकी नेपाल में तस्करी हो रही है. पंपों पर तस्करों की भीड़ रहती है. इससे भारतीय क्षेत्र के लोगों को पेट्रोल पंप पर लाईन में लग कर डीजल व पेट्रोल लेना पड़ता है.
वही भीमनगर के बीके पेट्रोल पंप के मालिक बीके राय ने प्रभात खबर को बताया कि 1950 में हुई भारत-नेपाल संधि के बाद नेपाल के लोग भारतीय सीमा क्षेत्र में बेरोक टोक भारतीय सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. यही वजह है कि पेट्रोल पंपो पर नेपाली वाहनों के साथ नेपाली नागरिकों की भीड़ देखी जा रही है.
हालांकि सीमा पर एसएसबी, भारतीय कस्टम, बिहार पुलिस तैनात है. इसके बावजूद डीजल व पेट्रोल की तस्करी व तस्कर पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
वही आम लोगों की सुने तो पेट्रोल पंप के सामने धड़ल्ले से खुले में पेट्रोल व डीजल को भारी कीमतों में बेचा जा रहा है. बता दें कि नेपाल में चल रहे मधेशियों के आंदोलन के चलते नेपाल के 75 जिलों में से 22 जिलों में मधेशियों ने अपने मांगों को लेकर आर्थिक नाकेबंदी कर रखी है,
तीन महीने से जारी नाकेबंदी के दौरान 22 जिलों में दुकान से लेकर पेट्रोल पंप तथा छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश बंद है. इसके चलते खाने-पीने से लेकर अन्य सामानों को सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में पगडंडियों के रास्ते से ट्रेक्टर, चार चक्का, मोटरसाइकिल से ले जाकर अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है. गैलन में भर कर डीजल व पेट्रोल नेपाल ले जाकर इसकी तस्करी की जा रही है.