किशनगंज को नौ रनों से हरा मधेपुरा की टीम विजयी

किशनगंज को नौ रनों से हरा मधेपुरा की टीम विजयी फोटो- 13कैप्सन – खेल का दृश्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनूप लाल महाविद्यालय परिसर में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. गुरुवार को टीपी कॉलेज मधेपुरा व मारबाड़ी कॉलेज किशनगंज की टीम के बीच मैच खेला गया. टीपी कॉलेज मधेपुरा की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

किशनगंज को नौ रनों से हरा मधेपुरा की टीम विजयी फोटो- 13कैप्सन – खेल का दृश्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनूप लाल महाविद्यालय परिसर में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. गुरुवार को टीपी कॉलेज मधेपुरा व मारबाड़ी कॉलेज किशनगंज की टीम के बीच मैच खेला गया. टीपी कॉलेज मधेपुरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. 20 ओवर के मैच में मधेपुरा की टीम 17 ओवर में 135 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी किशनगंज की टीम सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना पायी. इस प्रकार मधेपुरा की टीम को नौ रनों से विजयी घोषित किया गया. मैच में किशनगंज के गेंदबाज रोहित कुमार ने चार ओवर में एक मेडन रखते हुए सात विकेट झटके. व्यवस्थापक द्वारा इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया. मैच में मुकेश कुमार सिंह व कुणाल कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाया. वहीं उदघोषक तरुण सिंह राठौर व रवींद्र कुमार थे. मैच में सैंकड़ों दर्शक उपस्थित थे. मौके पर एएलवाई महाविद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद यादव, बीएनएमयू के डॉ राम कृष्ण यादव, मारबाड़ी कॉलेज के मोती सिंह, प्रो अशोक यादव, प्रो अरुण कुमार, डॉ सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version