विधायक ने किया मेला का उद्घाटन
विधायक ने किया मेला का उद्घाटन किसनपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के फुलकाहा में लगने वाले मेला का उद्घाटन गुरुवार को नवनिर्वाचित विधायक यदुवंश कुमार यादव ने किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेला के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है. उन्होंने […]
विधायक ने किया मेला का उद्घाटन किसनपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के फुलकाहा में लगने वाले मेला का उद्घाटन गुरुवार को नवनिर्वाचित विधायक यदुवंश कुमार यादव ने किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेला के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ मिल कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सहयोग की अपील की.विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों को सही रास्ते पर चलने की सीख मिलती है और लोग बुरे कर्मों को त्याग कर सद्कर्म में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की बात कहते हुए मेला से लाभ लेने की अपील की. बद्री मंडल की अध्यक्षता एवं युगेश्वर मंडल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष मो जब्बार, भागेश्वर कामत, शिव कुमार कामत, श्याम सुंदर मंडल, सुंदर मंडल, राम नंदन मंडल, देबु मंडल, रवि मंडल आदि उपस्थित थे.