आयोग के अध्यक्ष ने ली योजनाओं के प्रगति की जानकारी

किसनपुर : अनुसूचित जाति/ जन जाति आयोग के अध्यक्ष डाॅ एसके सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में एसटी/एसटी के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से लोगों को दिये जाने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. अध्यक्ष श्री सिंह ने इस दौरान बीडीओ के कार्यालय वेश्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:24 PM

किसनपुर : अनुसूचित जाति/ जन जाति आयोग के अध्यक्ष डाॅ एसके सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में एसटी/एसटी के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से लोगों को दिये जाने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

अध्यक्ष श्री सिंह ने इस दौरान बीडीओ के कार्यालय वेश्म में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभिन्न योजनाओं की क्रम वार समीक्षा की.आइसीडीएस की समीक्षा के दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड में संचालित 139 आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 08 सेविका ही एससी एसटी वर्ग की हैं.

कहा कि इसके लिए दोषी पूर्व के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. मनरेगा योजना में एससी/एसटी वर्ग के मजदूरों को कम रोजगार दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वहीं इंदिरा आवास योजना की प्रगति पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की.कहा कि इस योजना में भी एससी/एसटी वर्ग के लोगों को नजरअंदाज किया गया है.उन्होंने आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, एसडीओ एनजी सिद्दीकी, बीडीओ अलीशा कुमारी, सीओ अमित कुमार लाल, सीडीपीओ विनीता कुमारी, पीओ श्री झा, बीएसओ रामानुज कुमार, बीएओ राम कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version