कार्यशाला में कर्मियों को मिला प्रशक्षिण

कार्यशाला में कर्मियों को मिला प्रशिक्षण प्रतिनिधि, सुपौल समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रुडू की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें जनसंख्या रजिस्टर डाटा बेस को अद्यतन करने एवं आधार संख्यांक को एनपीआर डाटा बेस में डालने पर विचार-विमर्श किया गया.डीएम श्री डू ने इस कार्य में काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:39 PM

कार्यशाला में कर्मियों को मिला प्रशिक्षण प्रतिनिधि, सुपौल समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रुडू की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें जनसंख्या रजिस्टर डाटा बेस को अद्यतन करने एवं आधार संख्यांक को एनपीआर डाटा बेस में डालने पर विचार-विमर्श किया गया.डीएम श्री डू ने इस कार्य में काफी सतर्कता बरतते हुए कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में उपस्थित कर्मियों को पटना के प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षकों ने बताया कि 2011 के जनगणना का अद्यतीकरण तथा छूटे हुए व्यक्तियों का नाम जोड़ने एवं मृत व्यक्तियों का नाम हटाने का प्रावधान हो, यह कार्य जनगणना के तर्ज पर किया जायेगा.ताकि जनगणना का प्रतिवेदन शुद्ध हो और इसका प्रयोग विकास कार्यों में किया जा सके.इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version