इल्म के बगैर इनसान अधूरा: मौलाना रमजान अली

सुपौल : सदर प्रखंड स्थित मदरसा रशिदिया मदरसतुल बनात नेमुआ परिसर में शुक्रवार को तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया. मोहतरमा बीबी अखतरी बेगम व सचिव मो शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल व मिथिलांचल अधिकांश ओलमा ए कराम शरीक हुए. कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुसलिम समुदाय के लड़कियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:07 PM

सुपौल : सदर प्रखंड स्थित मदरसा रशिदिया मदरसतुल बनात नेमुआ परिसर में शुक्रवार को तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया. मोहतरमा बीबी अखतरी बेगम व सचिव मो शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल व मिथिलांचल अधिकांश ओलमा ए कराम शरीक हुए.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुसलिम समुदाय के लड़कियों में शिक्षा का स्तर को बढ़ाने पर विशेष बल दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना रमजान अली ने कहा कि मुल्क और मिल्लत की बेहतरी तालीम व तरबीयत से होती है. बताया कि इल्म के बगैर इनसान अधूरा है. बताया कि इनसान मुक्कमल तब होगा.

जब उसके अंदर तालीम हो, तालीम याफ्ता मोआशरा हो. कहा कि तालीम याफ्ता मोआशरा हर मुल्क की जरुरत रही है. मौलाना ने बताया कि मुल्क से वफादारी और मुल्क की बेहतरी पर हर वक्त मदरसा के शिक्षकों का अहम रोल रहा है.

हजरत मौलाना ज्याउल्लाह ज्या रहमानी व मौलाना रमजान अली काशमी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को मौलाना मोइन साहब, मुफ्ती जहांगीर साहब, मौलाना हजरत जैनुद्दीन साहब, मौलाना अब्दुल मजीद रहमानी, हाफिज कमाल उद्दीन, मौलवी फैयाज अहमद, कारी नजीब साहव आदि ने भी संबोधित किया.

इस मौके पर मो राजा मुस्ताक आलम, मो फकरुद्दीन, मो रजी अहमद, लाल दास, मो सकील, मो कलामुद्दीन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्थानीय सहित आस पड़ोंस के दर्जनों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version