विभागीय नर्दिेश के बावजूद शक्षिक हैं प्रतिनियुक्ति पर

विभागीय निर्देश के बावजूद शिक्षक हैं प्रतिनियुक्ति पर प्रतिनिधि, राघोपुरमाननीय उच्च न्यायालय व विभागीय निर्देश के बावजूद शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य से हट कर अन्य कार्य में लगाया जा रहा है. यहां तक कि शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कारण बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. सूचना का अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:23 PM

विभागीय निर्देश के बावजूद शिक्षक हैं प्रतिनियुक्ति पर प्रतिनिधि, राघोपुरमाननीय उच्च न्यायालय व विभागीय निर्देश के बावजूद शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य से हट कर अन्य कार्य में लगाया जा रहा है. यहां तक कि शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कारण बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. सूचना का अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित 6 शिक्षक को प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. धरहारा निवासी विपीन यादव ने सुचना का अधिकार के तहत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से इस बावत सूचना मांगी . बी डी ओ द्वारा दिये गए सूचना के अनुसार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति आसन्न विधानसभा / पैक्स निर्वाचन के कार्यों की महता को देखते हुए स्थानीय स्तर पर की गयी है. प्राप्त सूचना के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघोपुर के विजय कुमार ठाकुर, मध्य विद्यालय फिंगलास चकला के सोना कुमार दास, प्रावि साहू एवं भक्ता टोला दौलतपुर के प्रभाष कुमार राम, प्रावि राजधोबी टोला परमानंदपुर के शंभु कुमार सिंह, प्रावि मेहता टोला परमानंदपुर के रामप्रवेश पौदार व उत्क्रमित मध्य वि दीनादास टोला सिमराही के संतोष कुमार दास प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. हालाकि आवेदक ने आरोप लगाया है कि उन्हे पूर्ण जानकारी नहीं दी गयी है. बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकचंद चकला के शिक्षक उमेश कुमार भी प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. जिसकी सूचना नहीं दी गई. इस बावत उन्होंने संबंधित विद्यालय व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी सूचना की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version