रेफरल व पीएचसी में होगा ग्रामीण चिकत्सिकों का एक वर्षीय प्रशक्षिण
रेफरल व पीएचसी में होगा ग्रामीण चिकित्सकों का एक वर्षीय प्रशिक्षण संबंधित ग्रामीण चिकित्सक उक्त तिथि तक सचिव एनआइओएस पटना के नाम से डीडी बनवा लें फोटो – 1कैप्सन – बैठक में उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय परिसर में रविवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई. जदयू चिकित्सा […]
रेफरल व पीएचसी में होगा ग्रामीण चिकित्सकों का एक वर्षीय प्रशिक्षण संबंधित ग्रामीण चिकित्सक उक्त तिथि तक सचिव एनआइओएस पटना के नाम से डीडी बनवा लें फोटो – 1कैप्सन – बैठक में उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय परिसर में रविवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई. जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ व ग्रामीण चिकित्सा सेवा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता श्रीनिवास सिंह ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को भारी सफलता मिलने तथा पांचवी बार नीतीश कुमार को सत्ता पर काबिज होने पर नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव व यदुवंश कुमार यादव, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती सहित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बधाई दी. श्री सिंह ने सदस्यों को बताया कि 22 नवंबर को चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह की अगुवाई में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच कर नीतीश कुमार को बुके भेंट कर बधाई दी.आवेदन की तिथि है 30 नवंबरबैठक में श्री सिंह ने सदस्यों को बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को एक वर्षीय प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर आवेदन की तिथि 30 नवंबर निर्धारित है. संबंधित ग्रामीण चिकित्सक उक्त तिथि तक सचिव एनआइओएस पटना के नाम से डीडी बनवा लें. बताया कि उक्त तिथि तक बनाये गये डीडी को दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक एन आई ओ एस कार्यालय पटना में जमा लिया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्रशिक्षण का कार्य आगामी वर्ष में प्रदेश के 149 रेफरल व 533 पीएचसी में कराये जाने की संभावना है.प्रदेश स्तर पर वर्षगांंठ मनाने का निर्णयश्री सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा दिसंबर माह में बीते 14 वर्षों से वर्ष गांठ मनाया जाता रहा है. बताया कि सुपौल के संगठन की नेतृत्व से ही ग्रामीण चिकित्सकों को सफलता मिली है. बताया कि अब समारोह का आयोजन आगामी दो अगस्त को जिला मुख्यालय के बजाय एस के मेमोरियल हॉल पटना में किया जायेगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.प्रखंड स्तर पर बदलाव के संकेत ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला सचिव एके ठाकुर व कोषाध्यक्ष अभिनंदन यादव ने बताया कि कई प्रखंड के अध्यक्षों द्वारा मनमाने व्यवहार सहित जिला संगठन के नियम व कायदे का बारंबार उल्लंघन किया जा रहा है. संगठन के हित को देखते हुए ऐसे प्रखंड अध्यक्षों को हटाये जाने की आवश्यकता है. इस मुद्दे पर यथा शीघ्र अमल करने का सुझाव भी दिया. बैठक में मधेपुरा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, मोती लाल पाल, त्रिभुवन नारायण साह, सुमित्रा देवी, नजीर आलम, अभिनंदन यादव, देव नारायण शर्मा, शंभू चौधरी, प्रभात कुमार सिंह, चंद्र किशोर मंडल, फुलधर यादव, वीरेंद्र कुमार, कमल किशोर तांती, सुरेश कुमार, सरयुग सुतिहार, राजेश कुमार चौधरी, चंद्र कांत झा, शिव नारायण चौधरी, राम सुंदर साह, विंदेश्वर साह, लालेश्वर साह, राधे श्याम यादव, मनोज कुमार, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.