जमीन विवाद को लेकर मारपीट, चार जख्मी
जदिया : थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये.घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी अनुसार गुड़िया गांव निवासी झकस यादव एवं नागो […]
जदिया : थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये.घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी अनुसार गुड़िया गांव निवासी झकस यादव एवं नागो यादव के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है.
यह मामला न्यायालय में लंबित है. सोमवार को इसी विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्ष के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के झकस यादव, नवीन यादव, त्रिफुल देवी एवं सरिता देवी जख्मी हो गये जिसमें झकस यादव की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया इस संबंध में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.