ऑटो पलटने से पांच जख्मी
ऑटो पलटने से पांच जख्मी जदिया. त्रिवेणीगंज-जदिया एसएच 76 पथ में सोमवार को पिलुवाहा पंचायत के तमकुल्हा मोड़ के समीप जदिया की ओर से त्रिवेणीगंज जा रहा एक ऑटो के पलट जाने से पांच यात्री जख्मी हो गये.घटना की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी यात्रियों को उपचार के लिए […]
ऑटो पलटने से पांच जख्मी जदिया. त्रिवेणीगंज-जदिया एसएच 76 पथ में सोमवार को पिलुवाहा पंचायत के तमकुल्हा मोड़ के समीप जदिया की ओर से त्रिवेणीगंज जा रहा एक ऑटो के पलट जाने से पांच यात्री जख्मी हो गये.घटना की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी यात्रियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. जानकारी अनुसार बीआर11टी/7627 नंबर की ऑटो चालक द्वारा जदिया बाजार से यात्रियों को बैठा कर त्रिवेणीगंज ले जाया जा रहा था, तमकुल्हा मोड़ के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार हीरापट्टी गांव निवासी सिंहेश्वर ठाकुर, फुलकाहा निवासी मो तवरेज, राधा देवी, अर्जुन पासवान, महोलिया गांव निवासी लवली कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने उक्त ऑटो को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.