जिला स्तरीय युवा महोत्सव सात व आठ दिसंबर को

जिला स्तरीय युवा महोत्सव सात व आठ दिसंबर को फोटो – 19कैप्सन – बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सुपौल जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 का आयोजन जिले में सात व आठ दिसंबर को किया जायेगा. कार्यक्रम में 15 से 35 आयु वर्ग के युवा कलाकार, गायक व वादक भाग लेंगे. कार्यक्रम की सफलता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:00 PM

जिला स्तरीय युवा महोत्सव सात व आठ दिसंबर को फोटो – 19कैप्सन – बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सुपौल जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 का आयोजन जिले में सात व आठ दिसंबर को किया जायेगा. कार्यक्रम में 15 से 35 आयु वर्ग के युवा कलाकार, गायक व वादक भाग लेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस बाबत सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी नदीमुल गफ्फार सिद्दकी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारियों के अलावा समिति के सदस्य व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व प्रधानाध्यापक शामिल हुए. बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन सात दिसंबर से आर एस एम पब्लिक स्कूल परिसर में किया जायेगा. इस दौरान लोक गीत, लोक नृत्य, गायन, वादन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें चयनित प्रतिभागी दिसंबर माह में ही आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे. संयोजक सह आर एस एम के प्राचार्य डा़ विश्वास चंद्र मिश्र ने बताया कि कलाकारों का पंजीयन छह दिसंबर तक आर एस एम विद्यालय परिसर में लिया जायेगा. बैठक के दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार, एम ओ अनिल कुमार मंडल, बीईओ नरेंद्र झा, सुनील पोद्दार, अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version