115 किसानों को मिला अनुदानित गेंहू का बीत
सरायगढ़ : प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार को शिविर का आयोजन कर किसानों के बीच गेंहू के बीज का वितरण किया गया. मौके पर शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स भपटियाही एवं धरती विकास केंद्र पिपरा खुर्द के माध्यम से करीब 115 किसानों को अनुदानित दर पर गेंहू का बीज उपलब्ध कराया गया. इनमें जीरो टिलेज, प्रत्यक्षण […]
सरायगढ़ : प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार को शिविर का आयोजन कर किसानों के बीच गेंहू के बीज का वितरण किया गया. मौके पर शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स भपटियाही एवं धरती विकास केंद्र पिपरा खुर्द के माध्यम से करीब 115 किसानों को अनुदानित दर पर गेंहू का बीज उपलब्ध कराया गया. इनमें जीरो टिलेज, प्रत्यक्षण बीज एवं अनुदानित बीज शामिल हैं.
शिविर को संबोधित करते कृषि समन्वयक चंद्र मोहन कुमार एवं सतीश कुमार राय ने किसानों को अधिक उपज के लिए नयी वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने तथा जैविक खाद के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से ससमय गेंहू की बुआई, उचित मात्रा में उर्वरक का उपयोग व पटवन करने से अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है.
कहा कि इससे न सिर्फ अनाज की पैदावार अधिक होगी. बल्कि किसानों की माली हालत में भी सुधार होगा. उन्होंने बताया कि किसानों को अनुदानित राशि बैंक द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में जमा की जायेगी.
इस अवसर पर किसान सलाहकार अरविंद कुमार, विजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार, हरे कृष्ण मंडल, चंदन सिंह, श्याम कुमार भारती आदि मौजूद थे.