सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत पिपरा. एनएच 106 पर अमहा साइफन के समीप सोमवार की संध्या सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी दीप नगर निवासी शिक्षक उमेश मंडल (55 वर्ष ) बताया जा रहा है जो अपने सिंहेश्वर स्थित ससुराल से पत्नी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:32 PM

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत पिपरा. एनएच 106 पर अमहा साइफन के समीप सोमवार की संध्या सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी दीप नगर निवासी शिक्षक उमेश मंडल (55 वर्ष ) बताया जा रहा है जो अपने सिंहेश्वर स्थित ससुराल से पत्नी के साथ वापस घर लौट रहा था. जानकारी अनुसार अमहा साइफन के समीप पूर्व से एक ट्रैक्टर खड़ी थी.बाइक चालक अंधेरे की वजह से उक्त ट्रैक्टर को नहीं देख सका और बाइक ट्रैक्टर के ट्रेलर से टकरा गयी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं बाइक चालक उमेश मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version