वाहनों की हो रही सघन जांच
वाहनों की हो रही सघन जांच कुनौली सीमावर्ती क्षेत्र के कुनौली, डगमारा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है. एएसआई आरआरपी सिंह के नेतृत्व में शीतल चौक, चौधरी ढ़ाल, कुनौली भंसार, थाना चौक व डगमारा में वाहनों की सघन जांच की जा रही है. एएसआई श्री सिंह व […]
वाहनों की हो रही सघन जांच कुनौली सीमावर्ती क्षेत्र के कुनौली, डगमारा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है. एएसआई आरआरपी सिंह के नेतृत्व में शीतल चौक, चौधरी ढ़ाल, कुनौली भंसार, थाना चौक व डगमारा में वाहनों की सघन जांच की जा रही है. एएसआई श्री सिंह व डगमारा ओपी प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि इन सीमावर्ती क्षेत्रों पर इंडो- नेपाल से आवागमन कर रहे वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. जांच के दौरान बाइक की डिक्की सहित कागजात,लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है.