सरकार के फैसले की महिलाओं ने की सराहना

सरकार के फैसले की महिलाओं ने की सराहना सिमराही : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने नयी पारी में शराब पर पाबंदी लगा कर लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है. सरकार के इस ऐतिहासिक कदम पर राघोपुर प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठ कर घोषणा का स्वागत करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

सरकार के फैसले की महिलाओं ने की सराहना

सिमराही : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने नयी पारी में शराब पर पाबंदी लगा कर लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है. सरकार के इस ऐतिहासिक कदम पर राघोपुर प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठ कर घोषणा का स्वागत करते हुए सूबे के मुखिया के प्रति आभार प्रकट किया है.

सरकार के इस फैसले से सबसे अधिक खुशी महिलाओं को हुई है. क्षेत्र की महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य के हित में फैसला लेने पर बधाई दी है. जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी नयी पारी की शुरुआत के साथ ही महिलाओं के हित को ध्यान में रख कर फैसला लिया है, इससे महिलाओं में काफी खुशी व्याप्त है. उन्होंने कहा कि शराब के कारण सबसे अधिक प्रताडि़त महिलाओं को ही होना पड़ता है.

राज्य में शराब पर पाबंदी लगने के बाद घरेलू हिंसा समेत सभी प्रकार के अपराध में कमी आयेगी. जिप सदस्य रेखा देवी, प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, मुखिया बिंदू बाला गुप्ता, अनीता देवी, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, शेफाली कुमारी, नीतू कुमारी ,गीता कुमारी, नविता कुमारी, सेविका गीता कुमारी, मनोरमा रानी, हेमलता वर्मा, ललिता कुमारी, मंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, बिंदू गुप्ता सहित सैकड़ों महिलाओं ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version