पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का कार्य प्रारंभ

पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का कार्य प्रारंभ सुपौल पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर प्रशासन द्वारा जिले में तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. अगले वर्ष होने वाले इस चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार की जा रही है. ताकि जिले के सभी 181 पंचायतों में चुनाव का सफल संचालन किया जा सके. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का कार्य प्रारंभ सुपौल पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर प्रशासन द्वारा जिले में तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. अगले वर्ष होने वाले इस चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार की जा रही है. ताकि जिले के सभी 181 पंचायतों में चुनाव का सफल संचालन किया जा सके. उक्त कार्य के सफल निष्पादन हेतु प्रखंड बार प्रेक्षकों की नियुक्ति भी की गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर तैयारी जिले में शुरू कर दी गयी है. बताया कि प्राप्त निर्देश के अनुरूप प्रपत्र क में मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन 23 नवंबर से प्रारंभ किया गया है. यह कार्य पांच दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा. जिसके बाद 11 से 21 दिसंबर तक डाटा बेस तैयार कर मतदाता सूची के प्रारूप की सॉफ्ट प्रति तैयार की जायेगी. आयोग स्तर पर इस सूची की जांच 18 से 23 दिसंबर के बीच की जायेगी. श्री हेनरी ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन 28 दिसंबर से 11 जनवरी 2016 के बीच किया जायेगा. वहीं मतदाता सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की प्राप्त दावा व आपत्ति का निराकरण 28 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच किया जायेगा. जबकि मतदाता सूची में नयी प्रविष्टियों पर आयोग का अनुमोदन आगामी 16 जनवरी तक प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को किया जायेगा. जबकि मतदाता सूची का मुद्रन 31 जनवरी तक कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version