शक्षिक की मौत से दीपनगर में पसरा मातम

शिक्षक की मौत से दीपनगर में पसरा मातमसोमवार को सड़क हादसे में हुई थी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार मंडल की मौत फोटो -06, 07कैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन व मृत के घर जुटी भीड़प्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार मंडल की सोमवार की संध्या सड़क हादसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

शिक्षक की मौत से दीपनगर में पसरा मातमसोमवार को सड़क हादसे में हुई थी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार मंडल की मौत फोटो -06, 07कैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन व मृत के घर जुटी भीड़प्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार मंडल की सोमवार की संध्या सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. शिक्षाविदों एवं छात्र व शिक्षकों में शोक व्याप्त है. मंगलवार को दिन भर उनके घर सांत्वना व्यक्त करने पहुंचने वालों का सिलसिला जारी रहा. इस घटना को लेकर टेढ़ी दीपनगर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों के करण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. सांत्वना देने पहुंचे लोग परिजनों को संभालने में जुटे थे. मृत शिक्षक के पुत्र ओमकार नाथ एवं गौतम कुमार विश्वास पिता के शव के पास बैठ कर दहाड़ें मार कर रो रहे थे. दोनों पुत्रों के रोने से लोगों की आंखें नम हो रही थीं. उमेश के 80 वर्षीय पिता बच्चे लाल मंडल का रो-रो कर बुरा हाल है. वह केवल एक ही रट लगा रहे थे कि बहुत कठिन से अपने लाल को पाल पोश कर इस लायक बनाया था कि बुढ़ापे में सहारा बन सके. पर, भगवान ने उनके बदले पुत्र को बुला लिया. मंगलवार को भाजपा नेता राम कुमार राय, मुखिया चंदेश्वर साह, कुशेश्वर दास,फनी लाल मंडल, मो जमालउद्दीन, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव शंकर मिस्त्री, शिक्षक विवेका सिंह,महेश प्रसाद, अशोक सिंह, सुरेंद्र कुमार मंडल, राजीव नंदन, बलदेव रजक, उमाकांत मंडल, रामानंद मंडल सहित सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. गौरतलब है कि सोमवार को पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 पर अमहा साइफन के समीप सड़क हादसे में उमेश की मौत हो गयी थी. वे सिंहेश्वर स्थित अपने ससुराल से पत्नी सुलेखा देवी के साथ बाइक से अपने घर दीप नगर लौट रहे थे. अंधेरे की वजह से सड़क पर पूर्व से खड़े एक ट्रैक्टर के ट्रेलर से बाइक टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गये और मौके पर ही शिक्षक उमेश कुमार मंडल की मौत हो गयी. इस घटना में उनकी पत्नी भी जख्मी हुई थीं, जिनका उपचार चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version