चार दिवसीय सत्संग का शुभारंभ

सिमराही : राघोपुर प्रखंड के राम जानकारी ठाकुरबाड़ी दुर्गापुर परिसर में संत नारायण दास के सौजन्य से चार दिवसीय रामानंदी पंत चार चकाइ सत्संग समारोह का उद्घाटन सोमवार को पूर्व प्राचार्य सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने किया.इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु एवं संत महात्माओं को संबोधित करते हुए प्रो यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

सिमराही : राघोपुर प्रखंड के राम जानकारी ठाकुरबाड़ी दुर्गापुर परिसर में संत नारायण दास के सौजन्य से चार दिवसीय रामानंदी पंत चार चकाइ सत्संग समारोह का उद्घाटन सोमवार को पूर्व प्राचार्य सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने किया.इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु एवं संत महात्माओं को संबोधित करते हुए प्रो यादव ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है.

संतों की मधुर वाणी से ज्ञान प्राप्त कर लोग सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं, जो समाज के निर्माण में काफी सहायक सिद्ध होता है. जिस तरह पेड़-पौधों में लगे रोग को हटाने के लिए कीट नाशक दवा का प्रयोग किया जाता है, उसी प्रकार समाज में व्याप्त कुरीति एवं व्यभिचार को समाप्त करने के लिए समय-समय पर सत्संग जैसे धार्मिक आयोजन की आवश्यकता है.

चार दिवसीय इस सत्संग समारोह में बड़ी संख्या में साधु-महात्मा शामिल हो रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर शिव शंकर कुमार, साहू समाज 18 वें जोगबनी के महंथ सूर्य नारायण दास, देव नंदन दास, नागेश्वर दास, वैरागी वासुदेव दास, पृथ्वी नाथ दास, सहित सैकड़ों की संख्या में साधु समाज के लोग एवं रामानंदी चार चकाइ पंथ के अनुयायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version