सड़क दुर्घटना में वाहन चालक जख्मी
सड़क दुर्घटना में वाहन चालक जख्मी पिपरा एन एच 327 ई पर दीनापट्टी डोमराही चौक के समीप सड़क किनारे बिछा बालू पर मोटर साइकिल सवार के फिसल जाने से चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को पीएचसी पिपरा लाया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार […]
सड़क दुर्घटना में वाहन चालक जख्मी पिपरा एन एच 327 ई पर दीनापट्टी डोमराही चौक के समीप सड़क किनारे बिछा बालू पर मोटर साइकिल सवार के फिसल जाने से चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को पीएचसी पिपरा लाया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार जख्मी चालक कटैया निवासी मो मोहीउद्दीन 35 वर्ष जो प्रखंड मुख्यालय से अपने गांव जा रहा था.