बस, ऑटो व अन्य भाड़े के किराये में कमी की मांग
बस, ऑटो व अन्य भाड़े के किराये में कमी की मांग प्रतिनिधि सुपौल डीजल के दाम में कमी के बावजूद बस, ऑटो व अन्य भाड़े के वाहनों के किराये में वाहन मालिकों द्वारा कमी नहीं कर यात्रियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. डा देवनारायण यादव ने जिलाधिकारी व परिवहन अधिकारी का ध्यान आकृष्ट […]
बस, ऑटो व अन्य भाड़े के किराये में कमी की मांग प्रतिनिधि सुपौल डीजल के दाम में कमी के बावजूद बस, ऑटो व अन्य भाड़े के वाहनों के किराये में वाहन मालिकों द्वारा कमी नहीं कर यात्रियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. डा देवनारायण यादव ने जिलाधिकारी व परिवहन अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते कहा है कि भाड़े के वाहनों का किराया निर्धारित किया जाय. ताकि आम यात्रियों को का आर्थिक शोषण रोका जा सके. उन्होंने गाड़ी बुक करने के लिए लाइसेंस धारी एजेंट को लगाये जाने की भी मांग की है.