पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी
पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी फोटो – 6कैप्सन- बैंक के समीप सड़क पर लगा बेतरतीब वाहनप्रतिनिधि, सुपौल सरकार द्वारा सूबे के सभी जिला मुख्यालयों सहित शहरी क्षेत्रों को चकाचक करने सहित अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जा रहा है, लेकिन कोसी क्षेत्र का पिछड़ा जिला सुपौल की स्थिति जस की तस बनी हुई […]
पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी फोटो – 6कैप्सन- बैंक के समीप सड़क पर लगा बेतरतीब वाहनप्रतिनिधि, सुपौल सरकार द्वारा सूबे के सभी जिला मुख्यालयों सहित शहरी क्षेत्रों को चकाचक करने सहित अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जा रहा है, लेकिन कोसी क्षेत्र का पिछड़ा जिला सुपौल की स्थिति जस की तस बनी हुई है. आलम यह है कि जिला मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. छोटा शहर होने के बावजूद भी सौंदर्यीकरण करना तो दूर, एक अदद वाहन पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस कारण लोगों को मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर सड़क के किनारे दो पहिया वाहन व रिक्शा बेतरतीब तरीके से लगाये जाने की विवशता होती है. मुख्यालय के अधिकांश मार्गों से अमूमन प्रतिदिन पदाधिकारियों के वाहन गुजरते रहे हैं. सड़क किनारे वाहन खड़े रहने के बावजूद चिकनी सड़क पर पदाधिकारियों के वाहन रेंगते नजर आते हैं. बावजूद इसके समस्या का निदान नहीं कराया जा रहा है. कारण जो भी रहा हो इस समस्या का सामना आम जनों को ही करना पड़ता है. पार्किंग को लेकर नहीं हो रही पहल बैंक की शाखा हो या डाक घर या फिर अधिकांश कार्यालय. इन सभी स्थानों पर पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण बेतरतीब तरीके से वाहनों को लगाया जाता है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम है कि इन संस्थानों में अवकाश के दिन को छोड़ कर अन्य दिनों विविध कार्यों का निबटारा करने आये लोगों को कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही बाइक, साइकिल आदि को खड़ा करने की विवशता होती है. जानकारों की मानें तो कोई भी कार्यालय खोले जाने से पूर्व लोगों के निमित्त समुचित सुविधा का बहाल होना जरूरी है, लेकिन मुख्यालय में इसका ख्याल नहीं रखा गया है.कहते हैं आम जन मुख्यालय आवाजाही करने वाले आम जनों का कहना है कि जिला प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था पर विशेष पहल करनी चाहिए. लोगों को प्रतिदिन दैनिक कार्य को लेकर मुख्यालय आना ही पड़ता है. साथ ही समयाभाव के कारण लोग अपनी सवारी से मुख्यालय पहुंचते हैं. पर, जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां तक कि समुचित व्यवस्था नहीं कराये जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा समय – समय पर वाहन हटाने के साथ-साथ चालान भी काटा जाता है. ऐसे में लोगों के समक्ष विवशता होती है कि करें तो आखिर क्या करें. बताया कि पार्किंग की व्यवस्था होने से एक हद तक वाहन चोरी पर भी लगाम लग सकता है और मुख्यालय की सूरत भी बदल जायेगी. कई लोगों ने बताया कि अधिकांश बैंक शाखा बाजार स्थित मुख्य सड़क के समीप ही हैं. जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वाहनों को यत्र – तत्र लगाया जाता है. बेतरतीब तरीके से वाहन लगाये जाने के कारण वाहन बीच में ही फंस जाता है. इस कारण उन्हें अपने वाहन को निकालने घंटों इंतजार करने की परेशानी होती है. सभी बैंक शाखा को स्थानांतरित करना संभव नहीं है, लेकिन विभाग द्वारा पहल की जाये तो कुछ कार्यालयों के समीप वाहन पार्किंग बनवाया जा सकता है.