कर्मी के निधन पर शोकसभा
कर्मी के निधन पर शोकसभा सुपौल. सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भोला मंडल के देहावसान होने पर महाविद्यालय परिसर में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि भोला मंडल स्थापना काल से ही महाविद्यालय में कार्य कर रहे थे. दिवंगत की आत्मा की शांति […]
कर्मी के निधन पर शोकसभा सुपौल. सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भोला मंडल के देहावसान होने पर महाविद्यालय परिसर में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि भोला मंडल स्थापना काल से ही महाविद्यालय में कार्य कर रहे थे. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. इसके बाद शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया गया. शोक सभा में मो इदुज्जमा, मनोज कुमार झा, नरेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार कर्ण, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र मुखिया, इंदिरा देवी, रंजना सिंह सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्राएं शामिल थे.