पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी

पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी छातापुर. चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पंचायतों में घूम कर मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रगति पर है. भीमपुर पंचायत में उपस्थित बीपीआरओ प्रमोद कुमार व वरीय पंचायत सचिव सुभाष मणि ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:45 PM

पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी छातापुर. चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पंचायतों में घूम कर मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रगति पर है. भीमपुर पंचायत में उपस्थित बीपीआरओ प्रमोद कुमार व वरीय पंचायत सचिव सुभाष मणि ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त निर्देश के तहत गत विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची को ही वार्ड स्तर पर विखंडी करण का कार्य किया जा रहा है.इसी आधार पर आगामी पंचायत चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.क्योंकि पूर्व के पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव के लिये तैयार मतदाता सूची के वार्ड स्तर पर विखंडीकरण का कार्य 23 नवंबर से प्रारंभ है, जो पांच दिसंबर तक चलेगा.इसके बाद 08 दिसंबर को ऑपरेटरों को सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जायेगा.28 दिसंबर से 18 जनवरी तक दावा आपत्ति का निराकरण करने के बाद 25 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. मौके पर भीमपुर पंचायत सचिव रामानन्द राम के अलावे कई वार्ड सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version