कृषि आधारित उद्योग की स्थापना से बढेंगे रोजगार के अवसर : अजनबी
कृषि आधारित उद्योग की स्थापना से बढेंगे रोजगार के अवसर : अजनबी फोटो -16कैप्सन- प्रेस वार्ता में उपस्थित राजद नेता.प्रतिनिधि, सुपौल जिला युवा राजद अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जिले में कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग की है. गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में श्री अजनबी ने कहा […]
कृषि आधारित उद्योग की स्थापना से बढेंगे रोजगार के अवसर : अजनबी फोटो -16कैप्सन- प्रेस वार्ता में उपस्थित राजद नेता.प्रतिनिधि, सुपौल जिला युवा राजद अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जिले में कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग की है. गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में श्री अजनबी ने कहा कि जिले व कोसी क्षेत्र में मछली, मखाना, मक्का आदि से जुड़े उद्योग की अपार संभावना मौजूद है. ऐसे उद्योग की स्थापना से न सिर्फ कृषकों को लाभ मिलेगा बल्कि रोजगार मिलने से मजदूरों का पलायन भी रुकेगा. श्री अजनबी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गयी शराबबंदी की घोषणा का स्वागत किया. जिले में विधायक यदुवंश कुमार यादव के नेतृत्व में राजद संगठन का विस्तार का प्रयास किया जा रहा है. इस बाबत छह दिसंबर को पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक होगी. कहा कि जिले के विकास के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने आरएसएम पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह की तिथि में फेरबदल को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि ऐसे सार्वजनिक संस्थाओं को निहित स्वार्थ के हथकंडे से अलग रखा जाना चाहिए. इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव दिनेश प्रसाद यादव, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम सागर पासवान, अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनाथ मंडल, मो जलील आदि उपस्थित थे.