योगिया चाही में अखंड संकीर्तन कल से

योगिया चाही में अखंड संकीर्तन कल से त्रिवेणीगंजप्रखंड क्षेत्र के योगिया चाही गांव में आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा दो दिवसीय बाबा नाम केवलम अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते आनंद मार्ग सेवादल के मुक्ति प्रधान सह आयोजक जय प्रकाश जी ने बताया कि पांच व छह दिसंबर को अखंड संकीर्तन का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:38 PM

योगिया चाही में अखंड संकीर्तन कल से त्रिवेणीगंजप्रखंड क्षेत्र के योगिया चाही गांव में आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा दो दिवसीय बाबा नाम केवलम अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते आनंद मार्ग सेवादल के मुक्ति प्रधान सह आयोजक जय प्रकाश जी ने बताया कि पांच व छह दिसंबर को अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस संकीर्तन में कोसी व पूर्णियां प्रमंडल के आनंद मार्ग के अनुयायी समेत आचार्य नभातीता अवधूत,आचार्य स्वरुपा नंद अवधूत, आचार्य सवितानंद अवधूत, आचार्य परमानंद अवधूत सहित अन्य पहंुच रहे हैं. बताया कि इस आयोजन का शुभारंभ संकीर्तन व धर्म सभा के साथ होगा. वहीं नगर कीर्तन, योगाभ्यास, सामूहिक साधना तथा प्रवचन के साथ किया जायेगा. बताया कि समापन के मौके पर गरीब व निसहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version