एसएसबी के नि: शुल्क कंप्यूटर प्रशक्षिण का शुभारंभ
एसएसबी के नि: शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ फोटो -23, 24कैप्सन- उद्घाटन करते आर भलोठिया एवं उपस्थित बच्चेप्रतिनिधि, वीरपुर एसएसबी क्षेत्रीय कार्यालय वीरपुर द्वारा स्थानीय गोल चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 21 दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेनानायक रामवतार […]
एसएसबी के नि: शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ फोटो -23, 24कैप्सन- उद्घाटन करते आर भलोठिया एवं उपस्थित बच्चेप्रतिनिधि, वीरपुर एसएसबी क्षेत्रीय कार्यालय वीरपुर द्वारा स्थानीय गोल चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 21 दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेनानायक रामवतार भालोटिया ने किया. श्री भलोठिया ने कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर की जानकारी के बिना देश व दुनिया के विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती. हर क्षेत्र के कार्य में कंप्यूटर की आवश्यकता है. एरिया ऑर्गनाइजर एसएस थापा ने कहा कि एसएसबी का मुख्य कार्य समाज में समरसता एवं आपसी भाईचारे को कायम रखना है. कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से यह कार्य पूरा होगा. मौके पर वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के वीरपुर, बसंतपुर, परमानंदपुर, सात आना, फतेहपुर आदि पंचायतों के गरीब तबके के दर्जनों छात्रों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है. इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर वीरपुर के शिक्षक समेत एसएसबी के अधिकारी व जवान उपस्थित थे.