ग्रामीणों ने किया स्वागत
ग्रामीणों ने किया स्वागत किसनपुर. भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर सुरेंद्र झा का गुरुवार को उनके पैतृक गांव मलाढ़ में ग्रामीणों ने स्वागत किया. सेवानिवृत्ति के बाद पहली बार घर पहुंचे श्री झा का लोगों ने फूल-माला पहन कर अभिनंदन किया. श्री झा ने 30 वर्षों तक भारतीय सेना में रह कर देश […]
ग्रामीणों ने किया स्वागत किसनपुर. भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर सुरेंद्र झा का गुरुवार को उनके पैतृक गांव मलाढ़ में ग्रामीणों ने स्वागत किया. सेवानिवृत्ति के बाद पहली बार घर पहुंचे श्री झा का लोगों ने फूल-माला पहन कर अभिनंदन किया. श्री झा ने 30 वर्षों तक भारतीय सेना में रह कर देश की सेवा की. सेवा के दौरान उन्हें कई मेडल मिले. इनमें विदेश सेवा मेडल, श्रीलंका मेडल, ऑपरेशन पवन व जम्मू कश्मीर सेवा मेडल आदि शामिल हैं.अवकाश प्राप्त मेजर श्री झा ने अपने जीवन की सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया. कहा कि देश व समाज के सेवा का उनका व्रत आगे भी जारी रहेगा.