राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर क्रिकेट मैच का आयोजन
राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर क्रिकेट मैच का आयोजन फोटो – 26कैप्सन – विजेता टीम ट्राफी प्रदान करते डीसीए सचिव.प्रतिनिधि, सुपौल देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल मरिचा की ओर से क्रिकेट अभ्यास मैच खेला गया. स्टेडियम मैदान पर चौकों व छक्कों की जम […]
राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर क्रिकेट मैच का आयोजन फोटो – 26कैप्सन – विजेता टीम ट्राफी प्रदान करते डीसीए सचिव.प्रतिनिधि, सुपौल देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल मरिचा की ओर से क्रिकेट अभ्यास मैच खेला गया. स्टेडियम मैदान पर चौकों व छक्कों की जम कर बारिश हुई. विद्यालय की दो टीमें नेताजी वारियर्स एवं कलाम फाइटर्स के बीच बीच मैच में कलाम फाइटर्स टीम ने जीत दर्ज की. कप्तान शुभम सौरभ व भवेश गांधी के नेतृत्व में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. विजेता टीम कलाम फाइटर्स को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शशि भूषण सिंह ने ट्राफी दी. मैच के दौरान स्कूल के बच्चे मुस्कान, तनुष्का, आदित्य राज, आतिफ अहमद, बलदेव राजन आदि ने अपनी रोचक कमेंटरी से दर्शकों का मनोरंजन किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक – शिक्षिका व छात्र – छात्रा मौजूद थे.