बोलेरो की ठोकर से दो लोग घायल, रेफर
सरायगढ़ : एनएच-57 पथ में गुरुवार को झाझा गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को ठोकर मारते हुए सौ मीटर तक घसीटा. इस हादसे में बाइक से सुपौल आ रहे शिक्षक मो ईशा रहमानी व मो दाउद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने पीएचसी भपटियाही में […]
सरायगढ़ : एनएच-57 पथ में गुरुवार को झाझा गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को ठोकर मारते हुए सौ मीटर तक घसीटा. इस हादसे में बाइक से सुपौल आ रहे शिक्षक मो ईशा रहमानी व मो दाउद गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घायलों को ग्रामीणों ने पीएचसी भपटियाही में भरती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया. जख्मी मरौना प्रखंड स्थित सिसौनी पंचायत के वार्ड नंबर दो के निवासी हैं. घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गये.